बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के अनुमोदन के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2022-23 में विभागीय योजनाओं (मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, आधार प्रमाणिकरण) का समयबद्ध क्रियान्वयन के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारीगण की तैनाती में आंशिक संशोधन करते हुए एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक). उप्र प्रयागराज के आदेश संख्या निरीक्षण/265 /2022-23 दिनांक 12 दिसम्बर 2022 द्वारा स्थानान्तरित होकर जनपद बलिया आये चार खण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा क्षेत्र में पदस्थापित कर दिया गया है।
बीएसए मनिराम सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, वीरेन्द्र कुमार को बेरूआरबारी, पवन कुमार सिंह को मनियर, लालजी को सोहांव, पंकज कुमार मिश्र को बैरिया, रमेश कुमार श्रीवास्तव को नवानगर, लोकेश मिश्र को हनुमानगंज, अनूप कुमार को पंदह, अखिलेश कुमार झां को दुबहड़/मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है। बीएसए ने संबंधित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र में योगदान प्रस्तुत करते हुए अधोहस्ताक्षरी को आख्या प्रस्तुत करेंगे एवं महत्त्वपूर्ण कार्यों की सूची तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित यूजर आईडी/ पासवर्ड हस्तगत करते हुए प्रभार लेने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्राप्त करायेंगे।
0 Comments