सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिगिरसण्ड में अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बड़ा अभियान चलाया गया। राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया। नायब तहसीलदार राजेश यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ग्राम स्माज की 40 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। उधर, प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
खेजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिरसण्ड की यादव बस्ती में पिछले कई वर्षों से गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान सलाबी देवी ने एसडीएम सिकंदरपुर से की थी। शिकायत के क्रम में करीब छह माह पूर्व उक्त भूमि की पैमाईश कराई गई और संबंधित कब्जेदारों को तत्काल भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन छह माह बाद भी कुछ लोगों ने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया। अंततः राजस्व विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मौके पर एसएचओ खेजुरी बीपी पांडेय, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ज्वाला प्रसाद, अजित यादव, राकेश, मुकेश, मनोज, विनोद सहित संबंधित लेखपाल और कानूनगो के अलावा काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही।
इन्होंने किया था कब्जा
तहसीलदार राजेश यादव ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर रामकृष्ण यादव, बृजा यादव, शिवजी यादव, रामगोविन्द यादव, सुदर्शन यादव, सूरज यादव व देवेंद्र यादव आदि लोगों ने कई सालों से कब्जा कर ट्यूबेल व नाद चरन समेत आधा दर्जन से अधिक स्थाई और अस्थाई निर्माण करा रखा था। मामला संज्ञान में आने के बाद भूमि की पैमाईश कराकर अवैध कब्जेदारों को पांच बार नोटिस दी गई थी। बावजूद इसके जमीन खाली नहीं किया जा रहा था। उच्चाधिकारियों के निर्देश के क्रम में उक्त कार्रवाई की गई।
0 Comments