To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार विशेष ट्रेन निरस्त, रि-शिड्यूल पर चलेगी बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए औड़िहार-जौनपुर खण्ड के मुक्तीगंज-जौनपुर स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाकिंग कार्य तथा मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा। 

निरस्तीकरण

-गाड़ी संख्या-05133/05134 एवं 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार विशेष गाड़ी 31 जनवरी, 01 एवं 02 फरवरी,2023 को निरस्त रहेगी। 

मार्ग परिवर्तन

-गोंदिया से 31 जनवरी एवं 01 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। 

-आनन्द विहार टर्मिनस से 01 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 

नियंत्रण

-बरौनी से 02 फरवरी,2023 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग

-बलिया से 02 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस 120 मिनट रि-शिड्यूल कर बलिया से चलाई जायेगी।

Post a Comment

0 Comments