बलिया। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राष्ट्रीय आयोजन 27 से 31 जनवरी तक गांधी नगर गुजरात में किया गया हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए 03 बाल वैज्ञानिक बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस से रवाना हुए। इनमें अर्सलान वाहिद (सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया), स्वप्निल यादव (इन्विक्ट्स इंटरनेशनल स्कूल गड़वार रोड़) तथा साक्षी राय (सेंट पाल चिल्ड्रेन स्कूल उजियार) शामिल है। जिले के चयनित बाल वैज्ञानिक उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभागिता कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिला समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आयोजन में बाल वैज्ञानिकों को अपने देश के साथ साथ एशियन देशों के चयनित बाल वैज्ञानिकों के साथ अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस दौरान तमाम बड़े वैज्ञानिकों के साथ मिलकर फेश टू फेश उनके अनुभव भी जानने का मौका इन बच्चों को मिलेगा। तीनों बाल वैज्ञानिकों के रवाना होने पर एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ अर्पिता सिंह, सेट पाल स्कूल के प्रबंधक सुनील राय, इन्विट्स स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, शिव प्रकाश राय, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया की सचिव व प्रिंसिपल सेवा सदन स्कूल कथरिया सुमन सिंह, राजनारायण सिंह, नीतेश उपाध्याय, अविनाश पाण्डेय ने शुभकामनाएं दी।
0 Comments