सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव में शनिवार की रात बाइक सवार युवक को मारपीट कर हजारों रुपए की छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद थाने पहुंच पीड़ित ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
तहरीर के मुताबिक चकखान (बंगरा) निवासी सोनू खरवार पुत्र मोहन खरवार शनिवार की रात सरनी स्थित अपनी बुआ के घर से भोजन कर घर वापस आ रहा था। अभी वह कुछ ही दूर निकला था, तभी सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर स्थित ईट भट्टे के पास पहले से घात लगाए चार लोगों ने रास्ते में अवरोध पैदा कर पीड़ित की बाइक रोक दी और मार-पीट कर उसके पास मौजूद करीब 38 हजार रुपये छीन लिया।
बतौर पीड़ित बदमाशों ने घटना की रिपोर्ट लिखवाने पर जान से धमकी देते हुए भाग निकले। घटना से डरे सहमे सोनू ने इसकी सूचना अपनी बुआ व परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों से साथ थाने पहुंच पीड़ित ने आपबीती सुनाई और तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में एसएचओ सिकंदरपुर दिनेश पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी नही है और न ही कोई तहरीर दी गई है। जबकि पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर देने की बात कही जा रही है। बहरहाल कानूनी पेंच में उलझा पीड़ित न्याय की गुहार लगाते भटक रहा है।
0 Comments