बलिया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामानुज यादव ने बताया कि जनपद में 35 पीआरडी स्वयं सेवकों का चयन समस्त विकास खण्डों में किया जाना है। पीआरडी में चयन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी किसी अपराध में नैतिक अधोपतन का दोषी नहीं होना चाहिए। न ही कानून के किसी उपबन्ध के अन्तर्गत पाबन्द अथवा निगरानीशुदा होना चाहिए।
चयन में निर्धारित संख्या का महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। चयन में नियमानुसार आरक्षण का पालन किया जायेगा। आवेदन फार्म विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर 04 फरवरी, 2023 की सायं तक व्यक्तिगत अथवा रजिस्टर्ड डाक से जमा कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
पुरूष : सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति
ऊंचाई 167.7 सेमी
सीना बिना फुलाये 78.8 सेमी
सीना फुलाने पर 83.8 सेमी
अनुसूचित जनजाति
ऊंचाई 160 सेमी
सीना बिना फुलाये 76.5 सेमी
सीना फुलाने पर 81.5 सेमी
महिला : सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति
ऊंचाई 152 सेमी
अनुसूचित जनजाति : 147 सेमी
0 Comments