हरेराम यादव
मझौवां, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी इरशाद (17) शुक्रवार की देर शाम से लापता है। शनिवार को भी इरशाद का कही पता नहीं चला। इससे परिवार के लोग परेशान है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि रामपुर निवासी इरशाद श्रीकृष्ण इंटर कालेज पियरौटा में 11वीं का छात्र है। इरशाद का भाई शमशाद रेवती कस्बा में ऑनलाइन सेंटर चलाता है। कुछ दिनों से शमशाद कोलकाता चला गया है, तब से इरशाद ही दुकान चला रहा है। शुक्रवार को वह घर से दुकान आया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की। पिता मैनुद्दीन अंसारी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments