शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में स्थित एक मकान से बैरिया थाने के पुलिसकर्मियों ने सोमवार को दो मोटरसाइकिल बरामद किया। दुबहड़ निवासी सूरज गुप्ता की अपाची मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी, उस मोटरसाइकिल में जीपीएस लगा था। जीपीएस के आधार पर ही सूरज गुप्ता अपनी मोटरसाइकिल ढूंढते हुए उक्त मकान तक पहुंचे और पुलिस को बुलाकर जब घर के अंदर देखा गया तो उनकी मोटरसाइकिल तथा एक स्प्लेंडर वहां रखी हुई मिली।
बैरिया, बलिया। क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में स्थित एक मकान से बैरिया थाने के पुलिसकर्मियों ने सोमवार को दो मोटरसाइकिल बरामद किया। दुबहड़ निवासी सूरज गुप्ता की अपाची मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी, उस मोटरसाइकिल में जीपीएस लगा था। जीपीएस के आधार पर ही सूरज गुप्ता अपनी मोटरसाइकिल ढूंढते हुए उक्त मकान तक पहुंचे और पुलिस को बुलाकर जब घर के अंदर देखा गया तो उनकी मोटरसाइकिल तथा एक स्प्लेंडर वहां रखी हुई मिली।
ग्रामीणों की माने तो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी का मामला दुबहर थाने में पंजीकृत है। जिस मकान से पुलिस वालों ने दोनों मोटरसाइकिल बरामद किया है, वह इब्राहिमाबाद गांव में है। उसे गोन्हिया छपरा निवासी टनटन सिंह ने खरीदा है। मकान के कुछ हिस्से को नाच पार्टी वालों ने किराया पर लिया है, जबकि कुछ खाली है। उसी खाली मकान के कमरे में दोनों मोटरसाइकिल पुलिस को मिली है। इस बाबत पूछने पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि मैं बाहर हूं। अभी इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है। लौटने पर मामले को देखूंगा।
0 Comments