To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

कहा तुम चले गये... बलिया में एक साथ तीन शिक्षक साथियों को श्रद्धांजलि देते वक्त सिसका हर दिल

बांसडीह, बलिया। जल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बतौर सहायक अध्यापक बांसडीह के कंपोजिट विद्यालय मंगलपुरा पर तैनात अंजनी कुमार गुप्ता की वाहन दुर्घटना में हुई मौत से आहत शिक्षक समाज ने सोमवार को बीआरसी बांसडीह पर शोक सभा का आयोजन कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्हें परिश्रमी, मिलनसार एवं सदैव प्रसन्नचित बताते हुए रुंधे गले और नम आंखों से श्रद्धांजलि देता नजर आया।

वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष, शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्षरत अवधेश कुमार सिंह की आकस्मिक मृत्यु से स्तब्ध शिक्षकों ने उन्हें भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा क्षेत्र सीयर के कंपोजिट विद्यालय अखोप में कार्यरत सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मृत्यु की सूचना से मर्माहत शिक्षकों ने उन्हें भी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिक्षकों की लगातार हो रही मृत्यु से चिंतित और दुःखी शिक्षकों ने मौन रहकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया और भविष्य में शिक्षक समाज को सुरक्षित रखने हेतु ईश्वर से कामना की गई। शोक सभा में प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे, उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, ब्लाक मंत्री सुरेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ बांसडीह के अध्यक्ष श्री हरे राम सिंह, जयशंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार सिंह, कौशल सिंह, रवींद्र तिवारी, एहसानुल हक, संतोष तिवारी, आदित्य यादव आदि सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित थे। सभा का संचालन एसोसिएशन बांसडीह के अध्यक्ष शर्मा नाथ यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments