To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

उपेंद्र यादव की आईपीएल में एंट्री, सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से दिखायेंगे दम

कानपुर। शहर के उपेंद्र यादव आईपीएल 2024 में दिखेंगे। उपेंद्र यादव हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से अपना दम दिखाएंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये में टीम का हिस्सा बनाया है। उपेंद्र का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था। उपेंद्र बांग्लादेश, न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया-ए टीम से खेल चुके हैं।

शहर के यशोदा नगर निवासी उपेंद्र यादव मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। उनके पिता दीवान सिंह यादव यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं, जबकि मां मिथलेश यादव गृहणी हैं। वहीं, भाई वरुण सिंह यादव नौकरी करते हैं। केडीएमए से 12वीं की पढ़ाई करने वाले उपेंद्र को स्कूल से ही क्रिकेट का शौक लगा। स्कूल में ही चेयरमैन डॉ. संजय कपूर की देखरेख में कोच ने उपेंद्र की प्रतिभा निखारी। यूपी की अंडर-16 व अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके उपेंद्र का चयन आईपीएल में होने से परिवार व खिलाड़ियों में उत्साह है। 2014 से यूपी टीम से खेलने वाले उपेंद्र यादव वर्तमान में रेलवे टीम से खेल रहे हैं। एनई रेलवे में डीआरएम ऑफिस में कार्यरत उपेंद्र शनिवार को भी दिल्ली में थे और वहीं से रणजी मैच खेलने के लिए इंदौर रवाना हो रहे थे। जहां उनका मुकाबला 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश से है।


Post a Comment

0 Comments