सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान निवासी अजय खरवार (45) पुत्र स्वर्गीय उदय भान, शिवजी राजभर (48) पुत्र पारस राजभर, वीरन राजभर (38) पुत्र स्व. राम जन्म अपने साथी मनोज साहू (42) पुत्र स्वर्गीय मदन साहू को सिकंदरपुर से राजधानी एक्सप्रेस पकड़ाने के लिए बलिया जा रहे थे। अभी वे खड़सरा स्थित न्यू पीएचसी से आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार के कारण स्कार्पियो आंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए पांच फीट नीचे गड्ढे में करवट गई।
घटना में स्कार्पियो सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर टकराने की तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवा कर हॉस्पिटल भिजवाया। पर सूचना पर पहुंचे परिजन मनोज गुप्ता और अजय खरवार को देवरिया व शिवजी राजभर तथा वीरन राजभर को वाराणसी लेकर चले गए। परिजनों की माने तो शिवजी व वीरन की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
0 Comments