To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : पलक झपकते ही घर खंगाल ले गये चोर, पुलिस जांच में जुटी

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी छितेश्वर वर्मा उर्फ खटाई वर्मा के घर से चोरों ने सोमवार की रात लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व 15 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी की पत्नी पानमती देवी अपने पुत्र डिग्री कुमार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। छितेश्वर मकान में ताला बंद कर फसलों की रखवाली के लिए खेत में चले गए थे। चोरों ने घर के दो मुख्य दरवाजों पर लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

पत्नी व पुत्र के शादी समारोह में भाग लेने के लिए चले जाने के बाद खाना खाकर छितेश्वर उर्फ खटाई वर्मा मकान में ताला बंद कर खेत मे चले गए थे। मंगलवार के भोर में जब खेत से वापस लौटे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। भीतर जाकर देखा तो कमरो में रखी आलमारी, ट्रंक व अन्य बक्सों के ताला टूटा हुआ था। बक्सों में रखे कपड़े बिखरे पड़े थे। ट्रंक में रखा आभूषणों से भरा बैग व आलमारी में रखे 15 हजार रुपये गायब थे।

छितेश्वर वर्मा ने पुलिस को सूचना दी और अपनी पत्नी व पुत्र को रिश्तेदारी से वापस बुलाया, जिन्होंने बताया कि लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व 15 हजार रुपये नगद चुरा ले गए चोर।पडोस की एक लड़की पिंकी पुत्र वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि आधी रात को शौच के लिए मैं घर से बाहर निकली थी तो सात-आठ युवकों को मैंने भागते हुए देखा था। उसमें चार को मैं पहचानती हूं। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। चोर जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

मोबाइल झपटमारी व चोरी की घटनाओं से दहशत

मधुबनी गांव व सुरेमनपुर स्टेशन के आसपास के इलाके में मोबाइल झपटमारी की घटनाएं काफी दिनों से हो रही है, जिससे लोग परेशान है। ऊपर से चोरी की घटना से ग्रामीण चिंतित दिख रहे है। ग्रामीणों ने मोबाइल झपटमारी की घटना को भी रोकने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments