To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : मातमी माहौल में शिक्षक का अंतिम संस्कार, पूर्व सैनिक संगठन ने अर्पित की श्रद्धांजलि

बलिया। पूर्व सैनिक व बांसडीह शिक्षा क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक अंजनी गुप्ता की सड़क हादसे में मौत से मर्माहत पूर्व सैनिक संगठन आल इंडिया नवल वेटरन असोसिएशन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर, परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा हुआ है। पत्नी और बेटियों के साथ परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मातमी माहौल में शिक्षक का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। मुखाग्नि बड़े भाई राम ब्यास गुप्ता ने दी। इस दौरान मौजूद हर शख्स की आंखों का कोर भींगा रहा। 

यह भी देखें सेना से रिटायर्ड होने के बाद बलिया बेसिक में सहायक अध्यापक बने थे अंजनी गुप्ता, रूला गये सबकों

गौरतलब हो कि रसड़ा के मोतिरा निवासी अंजनी गुप्ता (45) पुत्र जयनारायण गुप्ता भारतीय जल सेना से रिटायर्ड होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में बतौर सहायक अध्यापक नियुक्त थे। मिलनसार प्रवृति के धनी अंजनी गुप्ता की तैनाती शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के जूनियर हाईस्कूल मंगलपुरा पर थी। उनका आवास हनुमानगंज के पास बलराम बिहार कालोनी में है। वहीं, वे अपनी पत्नी, दो बेटी और मासूम बेटे के साथ रहते थे। बड़ी बेटी BSc में है, जबकि दूसरी बेटी 10वीं की छात्रा है। सबसे छोटा बेटा है, जो कक्षा तीन का स्टुडेंट है। 

शनिवार की सुबह अंजनी रोज की तरह घर से हंसते-हंसाते स्कूल गये, लेकिन शाम को विद्यालय से घर लौटते समय सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। रविवार की शाम पीएम रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार किया गया।इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन आल इंडिया नवल वेटरन असोसिएशन के प्रदेश सचिव रजनीश कुमार चौबे, जिलाध्यक्ष शशि कांत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अजय दूबे, जितेन्द्र शुक्ला, संजय चौरसिया, विजेन्द्र गुप्ता, विनय कुमार सिंह, राजेश चौरसिया, संजीव मौर्य, पशुपति, सुमन्त सिंह आदि भूतपूर्व सैनिको ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments