सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित चंडी होटल के पास ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ चंदौली के राजकीय इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला (39) पुत्र संतोष शुक्ला (निवासी कोरांव प्रयागराज हाल पता जयपुरिया स्कूल के पास) व जौनपुर निवासी आलोक कुमार यादव (45) तैनात है। दोनों शिक्षक एक ही बाइक से चंदौली से राबर्ट्सगंज आ रहे थे।राबर्ट्सगंज में चंडी होटल के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर बने फ्लाईओवर से वह नीचे सर्विस लेन पर उतरे। आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी बाइक फिसल गई। ट्राली के नीचे आने से प्रदीप की मौत हो गई। आलोक को भी चोट आई। आसपास के लोग शोर मचाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
0 Comments