To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

नहीं रहे आर्मी स्कूल में तैनात खेल शिक्षक राकेश तिवारी, बिहार से बलिया तक शोक की लहर

बलिया। महाराष्ट्र के नागपुर में NCC ट्रेनिंग के दौरान हृदयाघात से आर्मी स्कूल के खेल शिक्षक (Games Teacher) की अचानक मौत हो गयी। इसकी सूचना जैसे ही उनके गांव व ससुराल पहुंची, कोहराम मच गया।

बिहार राज्य के मूंगाव (डुमरांव) कोरानसराय के पास निवासी राकेश तिवारी (38) पुत्र तारकेश्वर तिवारी Officer's training academy गया में खेल शिक्षक (Games Teacher) थे। फिलहाल राकेश तिवारी महाराष्ट्र के नागपुर में एनसीसी की ट्रेनिंग करने गये थे। शनिवार को अचानक वे गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

उनके निधन की सूचना पैतृक गांव के अलावा बलिया के जवहीं स्थित ससुराल (मनोज कुमार चौबे, शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर दियर नम्बरी, दुबहर-बलिया) पहुंची, लोग दंग रह गये। शिक्षक मनोज कुमार चौबे के बहनोई के निधन पर प्रशांत दुबे, कल्याणजी चौबे, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, राजेश पांडेय (जिला उपाध्यक्ष), अजीत पांडेय (ब्लॉक अध्यक्ष, दुबहर), हरेकृष्ण आदि ने गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Post a Comment

0 Comments