बलिया। पुत्रों ने पिताजी की पुण्यतिथि पर नेक काम किया। ग्राम पंचायत कपुरी नरायणपुर निवासी चंद्रशेखर ओझा को उनके पैतृक आवास पर जहां भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, वहीं परिजनों ने जरूरतमंदों को कंबल ओढाया। यही नहीं, आवास पर ही ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने परीक्षण कराया।
नि:शुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ शांति देवी नेत्रालय के डा. अभिषेक गुप्ता ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह, ग्राम प्रधान अभय वर्मा, भाजपा नेता अंजनी ओझा, संतोष ओझा, राजेश पांडेय, बृजलाल पांडेय, बृजेश ओझा गुंजन, अशोक ओझा आदि मौजूद थे। चंद्रशेखर ओझा के ज्येष्ठ पुत्र संजय ओझा और पुत्र सुजीत ओझा ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया।
0 Comments