शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। ब्रहमलीन संत मुनीश्वरा नन्द जी उर्फ खपड़िया बाबा के तप की धुनी द्वाबा के स्थानों पर रमी हुई है। उन्होंने अपने तेज और तप से द्वाबा के कई स्थानों को पवित्र किया है। उनके निर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आश्रम संकीर्तन नगर (श्रीपालपुर) में संत शिरोमणि स्वामी हरिहरानंद जी के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें जलयात्रा, पंचांग पूजन, विशाल भंडारा तथा आश्रम व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में श्री खपड़िया बाबा आश्रम परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने महायज्ञ में सहयोग व व्यवस्थाओं में नी भागीदारी भी सुनिश्चित की।
बैरिया, बलिया। ब्रहमलीन संत मुनीश्वरा नन्द जी उर्फ खपड़िया बाबा के तप की धुनी द्वाबा के स्थानों पर रमी हुई है। उन्होंने अपने तेज और तप से द्वाबा के कई स्थानों को पवित्र किया है। उनके निर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आश्रम संकीर्तन नगर (श्रीपालपुर) में संत शिरोमणि स्वामी हरिहरानंद जी के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें जलयात्रा, पंचांग पूजन, विशाल भंडारा तथा आश्रम व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में श्री खपड़िया बाबा आश्रम परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने महायज्ञ में सहयोग व व्यवस्थाओं में नी भागीदारी भी सुनिश्चित की।
बैठक में बताया गया कि महायज्ञ की भव्य जलयात्रा 24 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से निकाली जाएगी। रविवार को पंचांग पूजन, वेदी पूजन तथा अरणी मंथन का कार्यक्रम होगा। वही रुद्रमहायज्ञ सोमवार से प्रारंभ होकर 5 जनवरी तक चलेगा। 6 जनवरी को प्रसाद वितरण व विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा। बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, धर्मवीर उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय, विश्वरंजन सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, राणाप्रताप सिंह, बृषभान सिंह, गार्ड साहब, संजय सिंह, अमर नाथ सिंह, अमित उपाध्याय, सन्तोष सोनी, शिवमंगल वर्मा, डॉ हरीश सिंह, आनन्द द्विवेदी, आनन्द गोड़, सुधीर पाण्डेय, धर्मपाल सोनी, महेन्द्र सोनी, शिवकरण मौर्य, राजनारायण तिवारी तथा रंजय यादव आदि ने भाग लिया। संचालन शैलेश सिंह ने किया।
0 Comments