To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

मुरली बाबू को नमन कर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया को दी बड़ी खुशखबरी

बलिया। जनपद के मालवीय मुरली बाबू को उनकी 128वीं जयंती पर याद किया गया। टाउन एजूकेशनल सोसायटी द्वारा शनिवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित समारोह में मुरली बाबू द्वारा स्थापित पांचों शिक्षण संस्थानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह थे। संरक्षक के रूप में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय उपस्थित थीं। 

मुख्य अतिथि दयाशंकर सिंह ने कहा कि मुरली बाबू ने जनपद में शिक्षा की अलख जगाई थी। पांच शिक्षण संस्थानों की स्थापना उन्होंने उस समय की थी, जब समाज में इतनी आर्थिक सम्पन्नता नहीं थी। मुरली बाबू का व्यक्तित्व कितना विराट था, यह इसका प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुरली बाबू द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों की परम्परा को आगे बढ़ाया जाएगा और जनपद में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन की व्यवस्था कर ली गई है। 

जिला कारागार को स्थानांतरित किया जाएगा और उस स्थान पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। टाउन एजूकेशनल सोसायटी के सचिव राकेश कुमार की पहल पर परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने जिले में राष्ट्रीय स्तर के खेल महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने विकास की रुपरेखा का खाका खिचते हुए सभा को शहर को जाम से मुक्त करने की योजना से अवगत कराया।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि मुरली बाबू की कृतियां अमर हैं। उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान बेहतर समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि यह परम्परा आगे और समृद्ध होगी।समारोह में टाउन एजूकेशनल सोसायटी द्वारा पांचों शिक्षण संस्थाओं के मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं को यह सम्मान मुख्य अतिथि व कुलपति द्वारा दिया गया।

जयंती समारोह का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने इसे प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने गीत व नृत्य से किया। स्वागत भाषण टाउन एजूकेशनल सोसाइटी के सचिव राकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने किया। 

आभार गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज के प्रबंधक नलीनेश कुमार ने किया। मंच पर बालकृष्ण अग्रवाल, गुलाब देवी डिग्री कालेज प्रबंध समिति के सचिव कमलेश श्रीवास्तव, श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक अमर कुमार आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। समारोह का संचालन डॉक्टर दयालानंद व डॉक्टर अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

0 Comments