बलिया। बढ़ते ठंड एवं गलन को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी (IRCS) सौम्या अग्रवाल के निर्देशन के क्रम में सदर तहसील के तहसीलदार निखिल शुक्ला ने रेड क्रास टीम ने रात्रि भ्रमण कर रोडवेज बस स्टैंड, स्टेशन चौक रोड, रेलवे स्टेशन पर असहायों एवं जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया।
तहसीलदार निखिल शुक्ला ने कहा कि रेडक्रास का एक ही मकसद है-पीड़ित मानवता की सेवा करना और दूसरों को इसके लिये प्रोत्साहित करना। वास्तव में मानव कल्याण ही सबसे बड़ी सेवा है, लिहाजा जरूरतमंदों की सहायता के लिए हम सभी को सोचना चाहिए। इस अवसर पर जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ पंकज ओझा, सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments