To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

स्माइल ट्रेन संस्था का कार्यक्रम : प्रतिभाग कर बलिया डीएम ने बच्चों का कुछ यूं बढ़ाया उत्साह

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क ऑपरेशन व उपचार के पंजीकरण स्थान जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने जनपद के हर ब्लॉक से आए हुए उन बच्चों को उपहार दिए, जिनके होंठ व तालू जन्म से कटे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की नि:शुल्क योजना है इससे उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिनका जन्म से ही होंठ और तालू कटा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह शिविर अभी 23 दिसंबर तक और लगेगा। अतः जिले भर के सभी लोग यहाँ आकर अपना पंजीकरण करवाएं और इस संस्था का लाभ लें। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो जाने पर उन्हें लखनऊ में नि:शुल्क उपचार के लिए भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने गांव से अधिक से अधिक संख्या में ऐसे मरीजों को ट्रामा सेंटर में लाकर पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट, नीरज कुमार, मोबाइल नंबर 9565437056,  रमेश कुमार सोनी, स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट, मोबाइल नंबर 9839131381 है, और रमेश कुमार शर्मा, स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव, मोबाइल नंबर 9453167711 है, से संपर्क किया जा सकता हैं।

Post a Comment

0 Comments