सिकंदरपुर, बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार को सिकंदरपुर तहसील सभागार में समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे इलाके के दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को न सिके सुना, बाल्कि उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
क्षेत्र के टंडवा निवासी माधव लाल ने चकरोड और चकनाली की पैमाईश को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं सिवानकला निवासी मीना देवी ने अपनी निजी ज़मीन पर पट्टीदारों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण का मामला उठाया। इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल मौका मुयाअना कर निस्तारित करने को कहा।
इस मौके पर कुल दो दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें से मात्र पांच मामलों का ही निस्तारण किया जा सका। इस दौरान सबसे अधिक मामले राजस्व व चकबंदी विभाग के सामने आए। इसके अलावा कुछ लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को भी अधिकारियों के सामने रखा। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेश यादव, राजस्व निरीक्षक मनोज सिंह, निर्भय नरायण सिंह व हरेराम यादव के अलावा लेखपाल पवन कुमार पाण्डेय, रितेश सिंह, विनय यादव, अर्पित गुप्ता, अखिलेश यादव, प्रदीप पासवान आदि मौजूद रहे।
0 Comments