रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। मिशन रोजगार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता सहायक अध्यापकों को आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किया।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन, यूपी चैनल, फेसबुक तथा यू-ट्यूब द्वारा किया गया।
बलिया। मिशन रोजगार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता सहायक अध्यापकों को आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किया।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन, यूपी चैनल, फेसबुक तथा यू-ट्यूब द्वारा किया गया।
एनआईसी (विकास भवन) में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संजीव प्रसारण दिखाया गया। वहीं, जनपद बलिया के 24 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में किया। चयनित 24 अभ्यर्थियों में 17 प्रवक्ता तथा 07 सहायक अध्यापक सम्मिलित है, जिनका पदस्थापन प्रदेश के विभिन्न राजकीय इण्टर कालेज (बालक/बालिका) में किया गया है। कार्यक्रम में सभी 24 चयनित प्रवक्ता, सहायक अध्यापक के साथ ही अतुल तिवारी, प्रफुल्ल कुमार, राकेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार, संजय कुंवर, अनिल चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहें।
0 Comments