बलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गयी। वहीं, एआरपी द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत पैरामीटर पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ बेलहरी पन्ना लाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक नुरुल हुदा मौजूद रहे।
जिला समन्वयक नुरुल हुदा ने कहा कि विद्यालय का विकास तभी संभव होगा, जब ग्राम प्रधान एवं जन समुदाय का सहयोग बेसिक शिक्षा परिवार को मिलता रहेगा। संगोष्ठी आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने कहा कि हमारे ब्लॉक के 20 स्कूल 19 पैरामीटर से संतृप्त है। शेष में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने ग्राम प्रधान से अपील किया कि आप सभी विद्यालय का कायाकल्प कर भौतिक वातावरण को सुव्यवस्थित करने में सहयोग करे। खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप अपने माध्यम से अपने ग्राम के अभिभावकों को डीबीटी की धनराशि से ड्रेस, जूता, मोजा बैग, स्टेशनरी स्वेटर आदि क्रय करने हेतु प्रेरित करे। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों से अपील करें।
भाजपा नेता आदर्श प्रताप सिंह ने कहा कि मैं विद्यालयों के विकास के लिए परिवहन मंत्री से संपर्क कर जल्द ही कार्य कराने की कोशिश करूंगा। प्रधान संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने ने कहा कि प्रधान विद्यालय के विकास हेतु तैयार है। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष विद्यासागर दुबे ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आप सभी अपने स्तर से अभिभावकों को प्रेरित करें कि सरकार द्वारा जो धनराशि उनके खाते में प्रेषित की गई है, उसका सही सदुपयोग करें। इससे पहले उपस्थित समस्त प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने निपुण भारत का वेज लगाकर स्वागत किया।
इन प्रधानों को मिला सम्मान
कायाकल्प में बेहतर कार्य के लिए ग्राम प्रधान भरसौता मनीष सिंह, ग्राम प्रधान बहादुरपुर अजय चौबे, ग्राम प्रधान नीरूपुर परमेश्वर यादव व ग्राम प्रधान नन्दपुर ओमप्रकाश पान्डेय को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक नुरुल हुदा ने सम्मानित किया। ग्राम प्रधान मनीष सिंह ने घोषणा किया कि मैं बहुत जल्द इस प्रांगण का भी कायाकल्प कराने की कोशिश करूंगा।
सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदपुर के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में निपुण भारत का सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र रहा, जहां उपस्थित शिक्षक व ग्राम प्रधान आदि ने सेल्फी लिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधान अखिलेश यादव, परमेश्वर यादव, विद्यावती देवी, सोनी, रामकुमार, मोतीलाल, बीरबहादुर, कमला देवी, नीलम जी, प्रतिभा, खेतेश्वर तिवारी, बृजेश कुमार, ओमप्रकाश खरवार, संतोष कुमार, नागेंद्र प्रताप सिंह, मालती सिंह, जया सिंह, परमेश्वर यादव व अजय चौबे तथा अध्यापक श्रीप्रकाश मिश्र, दिलीप कुमार, अवनीश कुमार, राजेश शर्मा, अमित वर्मा, बृजेश उपाध्याय, मनोज पांडे, रवि भूषण सिंह, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, आशा देवी, निर्मला गुप्ता, कमला सिंह, विजय द्विवेदी, स्वास्त्तिका मिश्रा, अशोक कुमार, दिनेश पांडे, समसुद्दीन अंसारी, अंजनी सिंह, अजय कुमार चौबे, राजीव कुमार दुबे, जीवेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, श्रीराम चौबे, सतीश मिश्रा, राजीव उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, सर्वानंद सिंह, संतोष कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, शशिकांत ओझा मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, बृजेश यादव, शत्रुंजय वर्मा, आदर्श कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, सुमित वर्मा संजीव राय, सुनीता राय, एआरपी अजय कांत, संतोष कुमार, अजय गुप्ता, लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन बृज किशोर पाठक ने किया।
0 Comments