To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : स्वास्थ्य परीक्षण कर 312 को दी दवा, कुपोषित बच्चों व महिलाओं पर विशेष ध्यान


श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। नवानगर ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा हुसेनपुर के रविदास मन्दिर पर जन साहस संस्था व आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 

इसमें शून्य से पांच वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिलाओं सहित अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान कुल 312 लाभार्थियों की जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गईं। साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर वितरित किया गया। वहीं चिकित्सकों ने धात्री महिलाओं व बालिकाओं को गुड व बैड टच के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें आयरन व कैल्शियम सहित मास्क, सेनीटाइजर, सेनेटरी पैड्स आदि उपलब्ध कराया।

इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि राय , डॉ एस कुमार, फार्मासिस्ट गुड्डू राय, मुकेश कुमार सहित  आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, संस्था के जिला समन्वयक कृष्ण कांत राय, कुंजन गुप्ता, सुनीता पाल, रामयश, रत्नेश कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, राजकुमार, रंजना गुप्ता, अन्नू कुमारी, संदीप कुमार, भरत यादव एवं अनवर कमाल खान आदि मौजूद रहे।

चिह्नित 12 बच्चों का होगा निशुल्क आपरेशन

उधर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण शिविर आयोजित कर जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले बच्चों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों को टीम ने कुल 12 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। 

इस मौके पर डा. नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाको में निशुल्क इलाज हेतु इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लगातार एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें चिन्हित बच्चों का कर निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. बीके राय, डॉ. देवानंद ,डॉ. नदीम इकबाल, आशुतोष राय, नंदिनी राय, रानी पांडेय आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments