श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर खेजुरी थाना अंतर्गत बहेरी चट्टी से करीब 200 मीटर पहले शुक्रवार की देर रात खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से मैजिक की टक्कर हो गई। इसमें मैजिक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने जांचोपरान्त एक व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के तीन व्यापारी बलिया से मैजिक से सिकंदरपुर की तरफ आ रहे थे। जनुवान और बहेरी के बीच सड़क पर पहले से खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मैजिक ने जोर से टक्कर मार दी। इससे मैजिक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मैजिक सवार नगरा थाना क्षेत्र के यशपाल (46) पुत्र गंगा विश्वकर्मा निवासी मालीपुर, मोतीचंद (60) पुत्र सुखनन्द यादव निवासी किशोरगंज व जयनाथ यादव (55) पुत्र रामअवध यादव निवासी कमरौली को मैजिक से बाहर निकाला और सीएचसी सिकंदरपुर भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मोती चंद यादव को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
0 Comments