To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में दुकानों, होटलों और वर्कशॉपों पर श्रम प्रवर्तन विभाग का छापा, कार्रवाई से मचा हड़कम्प


श्वेता पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। सरकार के निर्देश के बावजूद दुकानों, होटलों और वर्कशॉपों पर बाल मजदूरों से कार्य लेने का कार्य बदस्तूर है। तहसील क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में मंगलवार को जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार व श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा गणेश कुमार सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान नगर के विभिन्न दुकानों पर कार्य कर रहे सात किशोरों को मुक्त कराया और संबंधित दुकानदारों पर अर्थ दंड आरोपित करते हुए नोटिस थमाया। 

बताया कि उक्त दुकानदारों के खिलाफ प्रयोजन दायर कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उधर कस्बे में हुई औचक छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश को बालश्रम से मुक्त कराना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसके तहत श्रम आयुक्त कानपुर और डीएम बलिया के निर्देश पर औचक छापेमारी की गई है। नाबालिग बच्चो को मुक्त कराने का यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मुख्य रूप से मिठाई की दुकान, होटल, जलपान गृह, वर्कशापों पर छापेमारी की। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी भी दुकान पर किशोरों या बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया तो उनके ऊपर 20000 से 50000 रुपए तक का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर विभागीय लिपिक प्रवीण श्रीवास्तव व लाल साहब भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments