हल्दी, बलिया। विकास खंड दुबहर के रामपुर टीटिही निवासी लालजी पाण्डेय की पुत्री कृति पाण्डेय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बैचलर आफ आर्ट्स में प्रथम स्थान हासिल कर अपने परिवार के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है। साइकोलॉजी विषय से सफलता की इबारत लिखने वाली बेटी को खूब बधाई मिल रही है। कृति हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर काजीपुरा बलिया से की है। शुरू से ही मेधावी कृति की उपलब्धि से गांव और क्षेत्रवासी फूले नहीं समा रहे। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोगो ने कृति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एके भारद्वाज
0 Comments