बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी। बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकराने के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में चली गयी। हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, वहीं 22 यात्री घायल बताये जा रहे हैं। 9 घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी घायलों को सैफई रेफर किया गया है। मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष हैं। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 14 माह का बच्चा भी शामिल है। मृतक कानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जनपद निवासी हैं।
हादसे में घायल की सूची
बबलू पुत्र बिंदादीन
किरण पत्नी पंकज
गणेश पुत्र जगन्नाथ
दीपू पुत्र राधेलाल
बालक पुत्र श्री पाल
संतोष पुत्र पाल
रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार
संतोष पुत्र नन्हे
कुमारी अनन्या पुत्री सुनील
रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद
नीलम पत्नी बहादुर
सुरजीत पुत्र राम चरण
ज्योति पत्नी अजय पाल
अजय पुत्र मोहन लाल
रेशमा पुत्री मटरू
कुमारी रोशनी
चंदा देवी पत्नी राम चरण
रामशरण पुत्री राजाराम
सुनील पुत्री गंगा दिन
सोनू पुत्र सूरज लाल
राकेश पुत्र परमेश्वर
राहुल पुत्र सूरज लाल
0 Comments