To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया में दिल दहलाने वाली घटना : बेटे ने किया दुष्कर्म, आरोपी की मां ने कराया किशोरी का सिजेरियन आपरेशन


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। मानवता को तार तार करने वाली घटना प्रकाश मे आयी है। दुष्कर्म के आरोपी युवक की मां ने पीड़ित किशोरी को बहला-फुसलाकर बैरिया के सुमन चिकित्सालय में लाकर बीते शनिवार को उसका सिजेरियन ऑपरेशन करा कर भ्रूण हत्या करा दिया। इसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने क्षेत्राधिकारी बैरिया से बुधवार की है। वहीं, पुलिस जैसे ही पहुंची चिकित्सालय के सभी स्टाफ फरार हो गए। सिजेरियन आपरेशन की हुई किशोरी अकेले चिकित्सालय में छटपटाती रही। पिता का यह भी अरोप है कि मेरी पुत्री शनिवार से ही घर से लापता थी, जिसकी तालाश मैं कर रहा था।

क्षेत्राधिकारी को दिए गए तहरीर में रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने बताया है कि मेरी पत्नी मर गई है। मैं जीविकोपार्जन के लिए बिहार के डोरीगंज घाट पर मछली पकड़ने का काम करता हूं। मैं विकलांग हूं। मेरी पुत्री अकेले घर में रहती है। वह शनिवार से गायब थी। मेरे ही गांव के एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। 

इसकी जानकारी होने पर उक्त युवक की मां ने मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर बैरिया लेकर आई और सुमन चिकित्सालय में दवा इलाज कराने के बहाने पैसा खर्च कर सिजेरियन ऑपरेशन करा कर उसका भ्रूण हत्या करा दिया है। आरोपी युवक की मां ने मेरी पुत्री को धमकी दी थी कि अगर किसी को बताओगी तो जान से हाथ धो बैठोगी। यह बात मुझे पता चली तो बुधवार को तहरीर दिया। पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही चिकित्सालय का सभी स्टाफ चिकित्सालय छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र, चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार मिश्र व 112 नम्बर की पुलिस ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मामले की तहरीर पीड़िता के पिता से मांगी गई है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उप जिलाधिकारी बैरिया से पूछने पर बताया कि मामला काफी संगीन है। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक, इसमें बैठने वाले डॉक्टर, काम करने वाले स्टाफ किसी को बख्शा नहीं जाएगा और नर्सिग होम की भी जांच होगी।

Post a Comment

0 Comments