To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

Greenfield Expressway : असंतुष्ट काश्तकार मुख्य राजस्व अधिकारी के समक्ष रखेंगे अपनी बात


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। योगी सरकार का बलिया के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण में कुछ काश्तकारों द्वारा विरोध उत्पन्न किया गया है। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी सैम्या अग्रवाल ने 23 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर काश्तकारों की बैठक बुलाई है। जिसमें असन्तुष्ट काश्तकार मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल अग्निहोत्री के समक्ष उचित फोरम पर अपनी बात रखेंगे। वही उसका निराकरण भी किया जायेगा।

इसकी जानकारी देते हुए तहसीलदार बैरिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी इस परियोजना पर स्वयं गम्भीर है। मुख्य राजस्व अधिकारी व काश्तकारों की होने वाली बैठक की प्रभावी ढंग से देखरेख स्वयं जिलाधिकारी करेगीं। तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सम्बधित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से सीधे संवाद कर रही है। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना जनहित में बलिया के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने सम्बधित काश्तकारों से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में सहयोग कर जनहित में विकास को गति प्रदान करे। विरोध करने वाले काश्तकारों से भी आग्रह किया है कि मुख्य राजस्व अधिकारी की बैठक में प्रतिभाग करे और इस पुनित कार्य में सहभागिता करे।

Post a Comment

0 Comments