To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

Greenfield Expressway : बलिया डीएम ने तय की जबाबदेही, बोली- सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट, विलम्ब क्षम्य नहीं

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैरिया क्षेत्र के कानूनगो-लेखपालों संग बैठक कर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए हो रही रजिस्ट्री की समीक्षा की। एक-एक लेखपाल से उनके क्षेत्र में होने वाले बैनामे की जानकारी ली। अपेक्षाकृत बैनामा कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो टूक कहा कि अब बैनामा में हो रहे विलम्ब पर जवाबदेही तय की जाएगी। प्रगति में तेजी नहीं आयी तो जिम्मेदार सीधे सस्पेंड होंगे। लेखपाल-कानूनगो को जो दैनिक लक्ष्य मिला है, उस हिसाब से रजिस्ट्री कराएं। इस बात का भी विशेष ख्याल रहे कि जिनका बैनामा हो जाता है, उनका तत्काल भुगतान भी हो जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की भ्रांतियों को दूर करें। मेरे साथ भी बैठक कराएं, ताकि उनको विस्तृत और स्पष्ट जानकारी देकर तत्काल बैनामा का कार्य सुनिश्चित कराया जा सके। खतौनी सुधार की जहां आवश्यकता है, उस कार्य को भी तत्काल व्यक्तिगत रुचि लेकर करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बैनामा की रिपोर्ट मुझे दी जाए। प्रतिदिन शाम को गूगल मीट के माध्यम से इसकी समीक्षा होगी। 

भुगतान में विलम्ब पर जताई तल्खी

सदर तहसील क्षेत्र में होने वाली रजिस्ट्री की समीक्षा के दौरान भुगतान में अनावश्यक देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। तहसीलदार व लेखपाल-कानूनगो को सख्त चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर बैनामा कर चुके काश्तकारों का भुगतान नहीं हुआ तो गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। बैठक में सीआरओ अनिल अग्निहोत्री, एसडीएम सदर प्रशांत नायक, एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र व सम्बंधित लेखपाल-कानूनगो मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments