To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : कटे होठ एवं तालु वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। जन्म से कटे होठ एवं तालु वाले मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आठ मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। सरकार ने मुहिम चलाकर ऐसा शिविर जनपद के सभी अस्पतालों में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलाने का कार्यक्रम घोषित किया है। 

शिविर में जांच कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कटे हुए होठ एवं कटे तालु वाले मरीजों इस मुहिम से खुशी मिलने वाली है। पंजीकरण के बाद उन्हे लखनऊ भेजकर ऑपरेशन कराया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवार्नेस असिस्टेंट नीरज शर्मा के मोबाइल नंबर 9565 4370 56 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कटे होठ और कटे तालु वाले मरीज कहीं भी दिखे तो उन्हें शिविर में लाकर पंजाकरण कराएं। उन्हें चिन्हित कर ऑपरेशन कराया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि शिविर में पहुंचने से वंचित रहने  वाले मरीजों को जिला अस्पताल में भी पंजीकरण किया जाएगा। शिविर में डॉ आशीष श्रीवास्तव के अलावा चिकित्सा अधिकारी आरबीएस डॉ मनोज उपाध्याय,डॉ संतोष कुमार, गणेश यादव, डा सतीश ने रोगियों का परीक्षण किया।


Post a Comment

0 Comments