श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकश में आया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ध्रुप नारायण सिंह समेत अन्य ग्रामीणों की तहरीर पर तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायलय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
शिकायतकर्ताओं की माने तो आरोपी गांव के दलित वर्ग के लोगों को बहला फुसला कर धर्मान्तरण कराने के प्रयास में पिछले काफी दिनों से जुटा था। रविवार को क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर कुछ लोगों को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने लगा, जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
ध्रुप नारायण सिंह की अगुवाई में माल्दह पुलिस चौकी पर पहुंच कर लोगों ने इसकी शिकायत की और इस कुकृत्य को रोकने की गुहार लगाई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मालदह शिवमूर्ति तिवारी ने राम निवास को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसएचओ दिनेश पाठक ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने के आरोपित को लोक शांति भंग करने संबंधी धाराओं में विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
0 Comments