श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ नहर में शनिवार को तड़के करीब पांच बजे कुक्कुट लदी एक पिकअप पलट गई। इससे पिकअप पर लदी लगभग 10 कुंतल मुर्गियां डूब कर मर गई, जबकि चालक घायल हो गया। चालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है।
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ नहर में शनिवार को तड़के करीब पांच बजे कुक्कुट लदी एक पिकअप पलट गई। इससे पिकअप पर लदी लगभग 10 कुंतल मुर्गियां डूब कर मर गई, जबकि चालक घायल हो गया। चालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है।
नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पड़सरा निवासी कलीम अपनी पिकअप पर 10 कुंतल मुर्गीयाँ लेकर विभिन्न केंद्रों पर डिलीवरी देने लखनापार-बिच्छीबोझ नहर मार्ग से आ रहा था। जैसे ही वह बिच्छीबोझ गांव के समीप पहुंचा घने कोहरे के कारण मैजिक असंतुलित होकर नहर में पलट गई। जिससे उसमें लदी 10 कुंतल मुर्गियां डूबकर मर गई। वहीं चालक कलीम भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कलीम को पिकअप से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
0 Comments