रेवती, बलिया। Education In UP शिक्षा क्षेत्र रेवती का प्राथमिक विद्यालय त्रिकालपुर भी स्मार्ट हो गया। यह सम्भव हो सका है भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के पूर्व उप महानिदेशक डा.राज किशोर सिंह की Positive सोच से। इन्होंने न सिर्फ अपनी पत्नी की स्मृति में प्राथमिक विद्यालय त्रिकालपुर पर स्व.चन्द्रावती सिंह स्मृति भवन बनवाया, बल्कि स्मार्ट क्लास भवन भी बनवा दिया, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इस स्मार्ट क्लास भवन का लोकार्पण शुक्रवार को बीएसए मनिराम सिंह ने किया।
बीएसए ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विद्यांजलि पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसमें किसी भी ग्रामीण द्वारा सरकारी विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यों के अलावा भवन निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, सोलर आरओ प्लांट, अग्निशमन यंत्र, ओपन जिम, झूला व स्लाइडर, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला के उपकरण, स्टेशनरी व लाइब्रेरी के लिए किताबें आदि दान दिया जा सकता है। विद्यांजलि पोर्टल आने के बाद जनपद में यह पहला अवसर है, जब किसी व्यक्ति द्वारा विद्यालय में भवन निर्माण कराकर उसे दान दिया गया है। इसके लिए डा. आरके सिंह साधुवाद पात्र हैं।
बीएसए ने ग्रामीणों से अपील किया कि जब भी विद्यालय में बैठक हो, आप सभी विद्यालय में आकर अपना अमूल्य सुझाव जरूर दें, ताकि विद्यालय सहित छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सकें। कहा कि आपके नौनिहाल प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं। यूपी सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं भी शुरु की हैं, ताकि सभी बच्चों को आसानी से शिक्षा प्राप्त हो सकें। इन्हीं में से एक है विद्यांजलि पोर्टल।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रत्नशंकर पांडेय, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र राय, प्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह, पूर्व प्रधान ददन पांडेय, प्रधान श्याम बिहारी राजभर, हरिहर सिंह, गोविंद सिंह, ओम प्रकाश कुमार मुन्नू, रामायण सिंह, शिव कुमार मिश्रा, शिक्षक प्रेम जी चौबे दिनेश वर्मा, प्रदीप शुक्ला, राजीव कुमार सुनील सिंह, अनिल सिंह राजेश कुमार राजेश कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे। संचालन मेजर धनंजय सिंह ने किया।
0 Comments