शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि तहसील बैरिया के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 16 ग्रामों से गुजर रहा है। उक्त ग्रामों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण/बैनामा कराया जाना है। इस क्रम में बुधवार को मौजा सोनबरसा तहसील बैरिया जनपद बलिया के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड में किसानों की भूमि का बैनामा का कार्य शुरू हुआ।
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि तहसील बैरिया के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 16 ग्रामों से गुजर रहा है। उक्त ग्रामों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण/बैनामा कराया जाना है। इस क्रम में बुधवार को मौजा सोनबरसा तहसील बैरिया जनपद बलिया के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड में किसानों की भूमि का बैनामा का कार्य शुरू हुआ।
इसमें पहले बैनामाकर्ता के रूप में भगवती उपाध्याय पुत्र स्व. जयराम उपाध्याय व अन्य बनामाकर्ता के रूप में श्रीमती सुकेश्वरी देवी पत्नी दीनदयाल उपाध्याय, विनीत कुमार उपाध्याय पुत्र स्व. दीनदयाल उपाध्याय, सुमित कुमार उपाध्याय पुत्र स्व. दीनदयाल उपाध्याय का बैनामा कराया गया। उप जिलाधिकारी ने इन सभी बैनामाकर्ताओं का माल्यार्पण करने के साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रथम बैनामाकर्ता भगवती उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रहित में प्रदेश के विकास के लिए मुझको योगदान करने का अवसर मिला और मुझे पहले बैनामाकर्ता के रूप में चुना गया। इसके लिए मैं जिलाधिकारी बलिया का बहुत आभारी हूं।
0 Comments