श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव के पास गुरुवार की देर रात हुई दुर्घटना में घायल चार लोगों में एक व्यक्ति की वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, तीन अन्य घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान निवासी अजय खरवार (45) पुत्र स्वर्गीय उदय भान खरवार, शिवजी राजभर (48) पुत्र पारस राजभर, वीरन राजभर (38) पुत्र स्व. राम जन्म अपने साथी मनोज साहू (42) पुत्र स्व. मदन साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था। हालांकि परिजन मनोज गुप्ता और अजय खरवार को देवरिया के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर चले गए। वहीं, शिवजी राजभर तथा वीरन राजभर का इलाज वाराणसी में चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार की भोर में शिवजी राजभर की मौत हो गयी। वीरन और मनोज की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
0 Comments