बलिया। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के कंपोजिट विद्यालय रेखहां पर तैनात प्रधानाध्यापक नजमुल हक़ का निधन मंगलवार को हो गया। इसकी जानकारी होते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। इधर, वे अस्वस्थ थे। उनका उपचार चल रहा था।
प्रधानाध्यापक के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने बुधवार को दोपहर 12 बजे अध्यापक भवन रसड़ा पर शोक सभा का आयोजन किया है, जिसमें गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जायेगी। प्राशिसं रसड़ा के अध्यक्ष बलवन्त सिंह व मंत्री उदय नारायणन राम ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से उपस्थित होने की गुजारिश की है।
0 Comments