To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : ब्लाक स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर बीएसए ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों का उत्साह

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा में आयोजित ब्लाक स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर था। 

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में नगरा क्षेत्र के 17 न्याय पंचायतों के उच्च व प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में यूपीएस नगरा की अंजली प्रथम, यूपीएस डिहवा की ज्योति द्वितीय, यूपीएस जुड़नपुर की मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

यह भी देखें बलिया में बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का बीएसए ने किया शुभारम्भ, नगरा ब्लाक में दिखा गजब का उत्साह

वहीं 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में यूपीएस नगरा के रजनीश प्रथम, यूपीएस सुल्तानपुर के प्रदीप द्वितीय तथा यूपीएस अब्दुलपुर मदारी के अनिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में यूपीएस नगरा की अंजली को पहला स्थान मिला, जबकि यूपीएस जूड़नपुर की कंचन तथा यूपीएस गौवापार की आंचल क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 

झंडात्तोलन‌ के बाद बीएसए ने‌ ली परेड सलामी

इससे पूर्व बीएसए ने खेल झंडा फहराने के साथ ही परेड की सलामी ली। बीएसए मनिराम सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की प्रबल संभावना है। भारत के तमाम खिलाड़ी विभिन्न खेलो में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उमेश चन्द पाण्डेय, दया शंकर, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह व चंदन कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, सुधीर तिवारी, राजीव नयन पांडेय, मजहर आलम, ओमप्रकाश, अजय श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप, वीरेंद्र प्रताप यादव, ब्रजेश कुमार सिंह (तेगा), सुधीर कुमार तिवारी, संजीव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, चंदन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप राही, डाक्टर बृजेश यादव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार पान्डेय, रणवीर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह मुकेश, दया शंकर, अशोक कुमार पांडेय, हेमंत कुमार यादव, अशोक सिंह, एहतेशाम. रमेश सिंह, शैलेश यादव, कृष्णा देवी, रविन्द्र सिंह, अशोक शर्मा रामप्रवेश वर्मा, संजय सिंह, अमित सिंह सप्पू,  बच्चालाल, शिवकुमार सहित सभी वरिष्ठ शिक्षक संकुल, खेल अनुदेशक, शिक्षक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।

Post a Comment

0 Comments