श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। अपराध व अपराधियों पर अंकुश के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की अगुवाई में मंगलवार शाम की पुलिस ने नगर में पैदल मार्च किया। साथ ही आमजन को बेहतर कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान एसपी ने बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों व अन्य लोगों से बात कर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ली।
सिकंदरपुर, बलिया। अपराध व अपराधियों पर अंकुश के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की अगुवाई में मंगलवार शाम की पुलिस ने नगर में पैदल मार्च किया। साथ ही आमजन को बेहतर कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान एसपी ने बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों व अन्य लोगों से बात कर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली की जानकारी ली।
मार्च के दौरान पुलिस बल ने जल्पा स्थान से लेकर बस स्टैंड चौराहे तक पैदल मार्च किया। वहीं मातहतों को बैंक, एटीएम, चाय-पान की दुकान पर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी। कहा की अपराधियों के प्रति नरमी नही बरतनी है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कोई निरपराध उत्पीड़न का शिकार भी न हो। साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच सहज संबंध को जरूरी बताया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक व चौकी प्रभारी वंश बहादुर सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
0 Comments