To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : शिक्षकों की कार्यशाला में बीईओ ने दिये टिप्स, शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया बल

श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। शासन द्वारा स्वीकृत शैक्षिक योजनाओं के शत प्रतिशत कार्यान्वयन के लिए गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नवानगर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु कुमार मिश्रा ने  यू डायस के संचालन की जानकारी दी। कहा की सभी प्रधानध्यापकों को यू डायस पर सभी सूचनाएं अद्यतन किया जाना अनिवार्य है। इसमें कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों पर कराए जा रहे नवीन कार्यों की सूचना, मासिक एमडीएम प्रपत्र भरना, रसोईयों का मानदेय भुगतान संबंधी जानकारी शामिल है। 

इन पूर्ण प्रपत्रों को बीआरसी पर उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा विद्या ज्ञान परीक्षा का प्रवेश पत्र बीआरसी आ गया है जिसे सभी नोडल संकुल यथाशीघ्र प्राप्त कर लें। वहीं बच्चों का आधार अपडेशन का कार्य समय से पूरा कराकर डीबीटी का कार्य भी निर्धारित समयावधि में पूरा कर लें। इसके इतर निपुण लक्ष्य के क्रियान्वयन हेतु सभी विद्यालयों में कार्ययोजना बनाना और उसका क्रियान्वयन सहित दीक्षा पोर्टल से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कराना भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से उक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, वेद प्रकाश मिश्रा, राम प्रसाद रंजन, अशोक कुमार, संतोष कुमार राय, चन्द्रिका यादव, राजबहादुर यादव, वीरेंद्र प्रसाद मौर्या, आशुतोष कुमार यादव, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments