बलिया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश के अनुपालन में जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण यात्रा 26 दिसम्बर को रवाना होगी। इस यात्रा में सभी शिक्षा क्षेत्रों से 200 छात्र शामिल रहेंगे। शैक्षिक भ्रमण कर्यक्रम का सकुशल एवं सुरक्षित संचालन के दृष्टिगत विकास खण्ड निर्धारित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है।
बीएसए मनिराम सिंह के हवाले से जानकारी देते हुए जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) नुरुल हुदा ने बताया कि नोडल अधिकारी अपने वाहन से सम्बन्धित विकास खण्डो के सापेक्ष बच्चों को सुरक्षित वाहन में बैठाते हुए उनकी देख रेख के लिए 2 शिक्षक-शिक्षिकाओं का ड्यूटी लगाये है। वहीं, समस्त नोडल छात्र-छात्राओं को बस में बैठाने से पूर्व यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समस्त बच्चे-बच्चियां स्वेटर, जूता-मोजा एवं आई कार्ड प्रत्येक के पास उपलब्ध हो।
जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) नुरुल हुदा ने बताया कि 26.12.2022 को प्रातः 7 बजे बस वाराणसी हेतु प्रस्थान करेगी। बच्चों के लिये लंच पैकेट एवं जलपान की व्यवस्था रहेगी। नोडल खण्ड शिक्षा अधिकारी का दायित्व होगा कि वे अपने वाहन से सम्बंधित ब्लाकों को सुरक्षित एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रूट निर्धारण करेंगे। बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों कि उपस्थिति, ठहराव एवं अधिगम स्तर में वृद्धि तथा विद्यालय के प्रति रूचि के साथ ही भारत वर्ष में समृद्घ एवं पुरातन ऐतिहासिक समारक/धरोहर व भारतीय संस्कृति के प्रति देश के प्रति गौरव की भावना विकसित करना है। भ्रमण के दौरान बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 Comments