बलिया। बलिया बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत प्रधानाध्यापक जयप्रकाश चौबे अब केंद्रीय मंत्री भारत सरकार (राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन) अश्विनी चौबे के प्रथम निजी सहायक की जिम्मेदारी निभाएंगे। विकास खंड सोहॉव के प्राथमिक विद्यालय पिपरा खुर्द पर तैनात जय प्रकाश चौबे अपनी नई जिम्मेदारी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से कार्यमुक्त हो गये है।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर बीएसए मनिराम सिंह ने जय प्रकाश सिंह को माला पहनाने के साथ ही मिठाई खिला कर नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानाध्यापक जय प्रकाश चौबे को बधाई दी। जय प्रकाश की इस सफलता पर उनके विकास खंड में खुशी की लहर है। खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र, बृजेश राय, अजय पांडे, पवन राय, अम्बरीष तिवारी, सुभाष सिंह, अनिल सिंह, नीरज राय, उमेश सिंह, कमलेश सिंह, राकेश राय, अरविंद सिंह, शशिकांत उपाध्याय, रिपुसुदन तिवारी आदि ने शुभकामनाएं दीं।
0 Comments