बलिया। शिक्षा क्षेत्र सीयर के कम्पोजिट विद्यालय, अखोप पर तैनात सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह की मौत रविवार की शाम इलाज के दौरान हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत भी स्तब्ध रह गया। वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि अभी शनिवार को ही बांसडीह शिक्षा क्षेत्र में तैनात सहायक अध्यापक अंजनी गुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़े : Road Accident in Ballia : स्कूल से लौट रहे बेसिक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह इधर अस्वस्थ थे। उनका उपचार संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में चल रहा था, जहां रविवार की शाम उनकी सांसे थम गयी। उनका शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। दर्जनों शिक्षक उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीयर अध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री अवधेश कुमार, अटेवा अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा, मंत्री अमरजीत यादव, लेखाकार अजित सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह इत्यादि अध्यापक-अध्यापिकाओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे महामंत्री धीरज राय, अवनीश सिंह, अरुण सिंह, राघवेंद्र प्रताप राही, आशीष श्रीवास्तव, अनिल सिंह, संजय वर्मा, अवधेश सिंह, अच्छे लाल यादव, जितेन्द्र वर्मा, बरकत अली, अजीत कुमार, परशुराम यादव, अनिल सिंह, रामअवलम्ब यादव, कमालपाशा, आलोक पाण्डेय, राजेश कुमार, हेमंत राज मृदुल, अंगद प्रसाद, रामप्यारे, रमेश सिंह, नित्यानंद पांडेय, शर्मानाथ यादव, सुरेश वर्मा, अरविन्द श्रीरश्मि, कमलेश यादव, सूर्यप्रकाश वर्मा, मनीष मिश्रा, उपेन्द्र नरायन सिंह, अजीत यादव, अमित शर्मा, अखिलेश सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, निर्भयनरायण सिंह, जनार्दन दुबे, रविन्द्र तिवारी, जितेंद्र यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
0 Comments