बलिया। उत्तर प्रदेश की सुशासन वाली सरकार जहां जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वही माध्यमिक शिक्षा विभाग का एक अफसर शिक्षकों की समस्याओं को अनसुना कर मनमानी पर उतारू है। शिक्षा अधिकारी करीब छह माह में एक दिन भी कार्यालय नहीं पहुंचे है। इसका खुलासा आईजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद हुआ है।शिकायत को जिला विद्यालय निरीक्षक ने न सिर्फ पुष्टित किया है, बल्कि सम्बंधित शिक्षा अधिकारी का वेतन भी रोक दिया है। प्रकरण बलिया में तैनात सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार से जुड़ा है।
एडीआईओएस राकेश कुमार जुलाई 2022 से ही अनुपस्थित चल रहे हैं। मामला प्रकाश में तब आया, जब रवि तिवारी पुत्र महेश प्रताप तिवारी (निवासी मोहल्ला अशोक नगर सतनी सराय, बलिया) ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। आईजीआरएस शिकायत संदर्भ संख्या 40019322020588 के माध्यम से रवि तिवारी ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के विरुद्ध कई माह से जनपद मुख्यालय पर उपस्थित न होने, पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने तथा जनपद मुख्यालय से बाहर रहकर प्रतिमाह राजकोष से वेतन आहरित करने की शिकायत की। यही नहीं, उनकी निरंकुशतापूर्ण कार्यशैली एवं आचरण से विभागीय एवं शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होने की शिकायत भी शिकायतकर्ता ने किया था।
प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने 17 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री पोर्टल के नोडल अधिकारी को अवगत कराया है कि रवि तिवारी (निवासी अशोक नगर सतनी सराय, बलिया) की शिकायत पुष्टित पायी गयी है। बार-बार दूरभाष से निर्देशित करने के बाद भी सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। न आने की वजह से एक दो वादों में प्रति शपथपत्र लगाने हेतु निर्देश दे दिया गया था, अन्यथा उक्त शिकायत तथ्य पर आधारित है। यह कितनी गंभीर बात है कि जनपद के सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार लगभग 6 माह से कार्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं और राजकोष से उनका वेतन भुगतान किया जा रहा था।
0 Comments