To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

ऑल इंडिया 52वां रैंक : IES परीक्षा में चमका बलिया का शिवांश, खुशी की लहर

बलिया। गडहाचंल के टुटुवारी गांव निवासी शिवांश राय ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित IES की परीक्षा में ऑल इंडिया 52वां रैंक प्राप्त कर बलिया का नाम रोशन किया है। शिवांश के पिता नरेन्द्र नाथ राय बलिया सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के अलावा प्रगतिशील किसान हैं।शिवांश राय ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट नागाजी हायर सेकंडरी स्कूल माल्देपुर, बलिया से टाप करने के बाद बीटेक सिविल से गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा से व एमटेक बीएचयू से करने के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

शुरु से ही मेधावी शिवांश ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 23 दिसंबर को घोषित IES की परीक्षा में 52वां रैंक हासिल किया है। शिवांश ने सफलता का श्रेय अपनी मेहनत एवं माता-पिता का सहयोग तथा घर-परिवार वालों के आर्शीवाद को बताया है। शिवांश को सफलता मिलने पर भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक सुधीर राय, सहित अन्य ने सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Post a Comment

0 Comments