शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। योगी सरकार के निर्देश पर बिजली चोरी के आरोप में बैरिया/लोकधाम ठेकहा के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने दुखहरन गिरी के मठिया निवासी नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
बैरिया, बलिया। योगी सरकार के निर्देश पर बिजली चोरी के आरोप में बैरिया/लोकधाम ठेकहा के अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने दुखहरन गिरी के मठिया निवासी नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उक्त जानकारी देते हुए अवर अभियंता विनोद भारद्वाज ने बताया कि उक्त गांव निवासी महेश गिरी, धनन्जय गिरी, अनिल गिरी, मिथिलेश गिरी उर्फ वकील गिरी, अवधेश गिरी, त्रिभुवन गोड़, गोपाल सिंह व चंद्रशेखर गिरी पर प्राथमिकी सोमवार को दर्ज कराया गया है।
अवर अभियंता ने स्पष्ट किया है कि शासन के मंशा के अनुरूप सघन विद्युत चेकिंग अभियान के तहत जांच के क्रम में उक्त नौ लोग विद्युत कनेक्शन का कोई भी वैध दस्तावेज नही प्रस्तुत कर पाए, जिसके चलते उक्त लोगों पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है।क्षेत्र मे किसी को विद्युत चोरी नही करने दिया जायेगा। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।
0 Comments