To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 45 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, वेतन काटने के साथ ही बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण

बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा जनपद बलिया के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान 45 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाना, उनकी अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है।

यह भी पढ़ेंबलिया : निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 45 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, वेतन काटने के साथ ही बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण

बीएसए मनिराम सिंह ने अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही के दृष्टिगत उनकी अनुपस्थिति के दिन का वेतन/मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया है। वहीं, सम्बंधित से अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अन्यथा की दशा में उनके विरूद्ध विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही पारित कर दी जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक की स्वयं होगी।






Post a Comment

0 Comments