बलिया। सहतवार रेलवे स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त सहतवार कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी कलावती देवी (45) पत्नी हीरा चौहान के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कलावती देवी किसी काम से रेलवे स्टेशन की तरफ गई थी। इसी बीच, रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की जद में आ गयी। इससे कलावती की मौके पर (on the spot) मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी पुलिस को ग्रामीणों ने लाश की शिनाख्त कलावती पत्नी हीरा के रूप में किया। सूचना पर कलावती के परिजन भी पहुंच गये। उनका रोते-रोते बुरा हाल था। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
0 Comments