बलिया। विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी एवं जलसा-ए-आम का आयोजन अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू बलिया के तत्वाधान में 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे फ़रोग़ ए तालीम निसवां (निकट रेलवे क्रासिंग उमरगंज) में किया गया है। गोष्ठी एवं जलसा-ए-आम में बतौर मुख्य अतिथि जनाब फारूकी आज़म डिप्टी कलेक्टर बलिया व विशिष्ट अतिथि जनाब मुमताज़ अहमद जिला प्रोबेशन अधिकारी, जनाब जनार्दन राय, जनाब शकील अहमद बीडीओ दुबहड़, जनाब प्रो. डॉ. जैनेन्द्र पांडेय पीआरओ जननायक विश्वविद्यालय बलिया मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. मसूद गाजीपुर, शाइस्ता अंजुम प्रवक्ता डाइट, शशिप्रेम देव, जावेद अख्तर, जनन मु. आरिफ, साजदा खातून, रंजीत सिंह व मधुसूदन श्रीवास्तव एडवोकेट आदिअपना शोधपत्र/मकाला प्रस्तुत करेंगे। अंजुमन के सदर नूरुल हुदा लारी व सेक्रेटरी डॉ. अब्दुल अव्वल ने सभी उर्दू प्रेमियों से कार्यक्रम में शिरकत की अपील की है।
0 Comments